Wednesday, November, 05,2025

जीत कॉलेज के प्रथम ग्रेजुएशन डे पर 313 स्टूडेंट्स को प्रदान की गई डिग्रियां

जोधपुर: जोधपुर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (जीत) की ओर से प्रथम ग्रेजुएशन डे शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में यहां के बैच 2024 के 323 ग्रेजुएट स्टूडेंट्स में से 232 को, तथा बैच 2022, 2023 व 2024 के 92 पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स में से 81 को डिग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभावान स्टूडेंट्स को गोल्ड व सिल्वर मेडल भी प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है कि यह समारोह आयोजित करने वाला जीत कॉलेज राजस्थान का प्रथम ऑटोनॉमस इंजीनियरिंग कॉलेज है।

बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (बीटीयू) के वाइस चांसलर प्रो. अखिल रंजन गर्ग इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने स्टूडेंट्स को पर्यावरण व इंडस्ट्री के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने की अपील की। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अपना हर संभव योगदान देने की बात कही। इसके लिए उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के अधिकतम इस्तेमाल करने पर जोर दिया। प्रो. गर्ग ने डिग्री प्राप्त करने वाले सभी स्टूडेंट्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर एम्बिट एसेट मैनेजमेंट के सीईओ सुशांत भंसाली ने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कड़ी मेहनत व अनुशासन की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहकर ही अपनी मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है। भंसाली ने स्टूडेंट्स से अपने जीवन के अनुभव भी साझा किए। अरुण शांति एजुकेशनल ट्रस्ट की ट्रस्टी रेणु सिंघी ने कहा कि इच्छाशक्ति के साथ चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी स्थापना से, जीत कॉलेज एक विशिष्ट इंजीनियरिंग कॉलेज के तौर पर शुरू होकर 240 सीटों वाले चार कार्यक्रम प्रस्तुत करता था। वर्तमान में जीत यूनिवर्स इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, डिज़ाइन, कंप्यूटर एप्लीकेशन और एप्लाइड आर्ट्स सहित कई विषयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने वाला संस्थान बन गया है। गत कुछ वर्षों में, यहां फार्मेसी, नर्सिंग और एमबीबीएस जैसे कोर्स भी शुरू किए गए हैं, जिससे जीत यूनिवर्स की न सिर्फ राज्य में, बल्कि देशभर में एक नई व विशिष्ट पहचान बनी है।

जीत यूनिवर्स के चेयरमेन मयंक सिंघी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए जीवन में सदैव में प्रयोग करते हुए आगे बढ़ते की बात कही। उन्होंने जीत कॉलेज के सफर को साझा करते हुए बताया कि पिछले दो दशकों में जीत कॉलेज ने कई प्रतिष्ठित मान्यताएं हासिल की हैं - जिनमें एनबीए एक्रीडिटेशन, नैक ए ग्रेड और वर्ष 2020 से प्रतिष्ठित ऑटोनोमस का दर्जा शामिल है। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडस्ट्री कोलोब्रेशन और प्लेसमेंट के आंकड़ों में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। स्टूडेंट्स को मिलने वाले औसत और उच्चतम सैलरी पैकेज, दोनों ने पिछले कुछ वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है।

अंत में जीत यूनिवर्स के डायरेक्टर डॉ. अवनीश बोड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि आज, जीत कॉलेज राजस्थान में नवाचार, अनुसंधान और उद्यमिता के एक जीवंत केंद्र के रूप में उभरकर सामने आया है। 2020 में ऑटोनोमस का दर्जा हासिल करना संस्थान की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी, जिसने हमें अधिक शैक्षणिक, प्रशासनिक और वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान की, साथ ही डिग्री प्रदान करने के लिए बीटीयू के साथ हमारी संबद्धता भी बरकरार है। डॉ. संदीप माथुर द्वारा समारोह का संचालन किया गया।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery