Monday, April, 21,2025

प्रदेश में तीखे होने लगे सर्दी के तेवर... शीतलहर का अलर्ट

जयपुर: प्रदेश में सर्दी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। अब लोगों को कड़ाके की सर्दी सताने लगी हैं और कई जिलों के हालात तो ये हैं कि लोग बिना अलाव के नहीं रह पा रहे हैं। राजधानी जयपुर में भी बुधवार सुबह कई इलाकों में धुंध का असर दिखाई दिया, वहीं शीतलहर के चलते दिन-प्रतिदिन सर्दी अब लोगों को चुभने लगी है।

प्रदेश में माउंट आबू और फतेहपुर समेत कुछ इलाकों में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के बाद एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। इसके अलावा राज्य में चल रहे शीतलहर व कहीं-कहीं अति शीतलहर का दौर आगामी 4-5 दिनों में भी जारी रहने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही 20 दिसंबर से कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं पर घना कोहरा रहने की संभावना है।

 

वायु प्रदूषण बढ़ा... 6 शहरों में AQI 300 के पार
प्रदेश में एक बार फिर तापमान में गिरावट होने के साथ ही वायु प्रदूषण बढ़ गया है। प्रदेश सीकर, झुंझुनू, कोटा, टोक, जयपुर में तापमान में लगातार कमी होने से वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को सीकर के फतेहपुर में तापमान माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,

वहीं सीकर में एक्यूआई 320 रहा। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद प्रशासन की सजगता से प्रदेश में वायु प्रदूषण में कमी हुई थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से वायु प्रदूषण फिर से बढ़ने लगा है। बुधवार को छह शहरों में रेड अलर्ट रहा, जहां सर्वाधिक एक्यूआई कोटा में 339, झुंझुनु में 313, जयपुर के सीतापुरा में 308, मानसरोवर में 304, टोंक में 317, बूंदी में 305 और भिवाड़ी में 294 रहा।

 

एक सप्ताह तक शीतलहर का रहेगा असर
प्रदेश में बुधवार को दो से तीन डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में एक सप्ताह तक शीतलहर का असर रहने से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना है।

बुधवार को संगरिया में 1.3, चूरू में 1.8, नागौर में 1.9, सीकर में 2.8, करौली में 3.4, पिलानी में 4.1, कोटा में 7.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बुधवार को सर्वाधिक तापमान चित्तौड़गढ़ में 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

फेफड़ों से संबंधित बीमारियों के बढ़े मरीज
प्रदेश में सदी के साथ ही प्रदूषण का स्तर बढ़ने से अस्थमा और सीओपीडी के मरीज बढ़ रहे हैं। अस्थमा, सीओपीडी, ब्रोंकाइटिस के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। जयपुर के एसएमएस अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 700 से 800 फेफड़ों से संबंधित बीमारियों के मरीज रोजाना आ रहे हैं।

प्रदूषण और सर्दी से मरीज के खांसी होना और विशेष रूप से रात के समय खांसी और सांस लेते समय सीटी जैसी आवाज निकलने के साथ ही सांस की तकलीफ होना, वायरल संक्रमण का खतरा बना रहता है।
 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery