Saturday, April, 05,2025

बालमुकुंदाचार्य का डोटासरा पर हत्या की साजिश का आरोप

जयपुर: हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के पीछे के तर्क को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बालमुकुंदाचार्य ने पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पेपरलीक माफिया गोविंद सिंह डोटासरा ने या तो मेरी कहीं सुपारी दे दी है, या उन्होंने किसी को मुझे मारने के लिए उकसाया है। उन्हें कैसे पता कि मेरी जान को खतरा है? बता दें कि डोटासरा ने बालमुकुंदाचार्य की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें एस्कॉर्ट और भारी सुरक्षा मुहैया कराए, पता नहीं कब किसका दिमाग फिर जाए और बड़ा हादसा हो जाए। इधर, लाउडस्पीकर बंद करने की बालमुकुंदाचार्य की मांग पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि वो कुछ भी बोलें, हम लोग इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं। हम संस्कार और संस्कृति से रहने वाले लोग हैं।

डोटासरा ने सनातन का अपमान किया : बालमुकुंदाचार्य

बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि मुझे लाउडस्पीकरों और उनकी आवाज लगातार बढ़ाए जाने के बारे में 50-60 शिकायतें मिली हैं, जो कोर्ट द्वारा निर्धारित सुरक्षा उपायों का उल्लंघन हैं। वे सुबह 5 बजे की घोषणा के लिए 2 बजे लाउडस्पीकर शुरू कर देते हैं। इससे सिरदर्द व बच्चों की परीक्षाओं को लेकर शिकायतें हैं। उन्होंने कहा कि हमने 150 जगहों को चिह्नित किया है, जहां ऐसा किया जा रहा है और अधिकारियों से इसका संज्ञान लेने को कहा है। बालमुकुंदाचार्य ने डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शब्दों से मेरा नहीं, बल्कि सनातन का अपमान हुआ है। ऐसा करके उन्होंने फिर साबित कर दिया है कि कांग्रेस हमेशा से सनातन और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है। समय आने पर जनता उन्हें जवाब देगी। भविष्य में वह कांग्रेस मुक्त भारत के विजन में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।

मुख्यमंत्री ने सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव के करवाए काम : बैरवा

खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा के सीएम को लिखे पत्र पर डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में बिना भेदभाव काम करते है। सब समस्याओं का समाधान सीएम हैं। बता दें कि डांगा ने सीएम को पत्र लिख कर बताया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र में आरएलपी समर्थित अधिकारी हटाने की अनुशंसा के विपरीत पदस्थापन हुए हैं। यह षडयंत्र मुझे कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। इससे आगामी निकाय चुनावों में पार्टी को नुकसान होगा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery