Saturday, April, 05,2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिखाई अपनी नेतृत्व क्षमता... प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक लोग हुए शामिल

जयपुर : जानकारों के अनुसार, दादिया (जयपुर) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन था। स्वतंत्र पर्यवेक्षकों का आकलन है कि इसमें दो लाख से अधिक लोगों की भीड़ जमा थी। हाल के वर्षों में किसी भी राजनीतिक अथवा सरकारी कार्यक्रम में इतने लोग एकत्रित नहीं हुए हैं। अपने प्रकार का यह अनूठा सरकारी प्रोग्राम था। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में एसीएस (सीएमओ) शिखर अग्रवाल, एसीएस (गृह) आनंद कुमार और जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने अपनी मेहनत और समर्पण से इस आयोजन को सफल बनाया। इनके टीमवर्क का इस आयोजन की सफलता में बहुत बड़ा योगदान रहा।

बहुत से लोगों को लेकिन शायद यह पता नहीं होगा कि इस आयोजन के पीछे की व्यवस्थाओं में "बिहाइंड दी कर्टेन" सरकारी मशीनरी ने कितनी मेहनत की है। सर्वाधिक महत्वपूर्ण व मैराथन काम था, सभास्थल तक प्रदेश के हर कोने से लोगों को लाना। यह जिम्मेदारी थी ट्रांसपोर्ट विभाग की। कुल आठ हजार बसों को इस काम में लगाया गया था। सोमवार की दोपहर से दूर-दराज से बसों की रवानगी हो गई थी और मंगलवार सुबह 9 बजे तक दादिया में लगभग ढाई लाख लोगों को इन बसों के जरिए पहुंचाया गया। फिर मंगलवार की दोपहर कार्यक्रम की समाप्ति के साथ इतने ही लोगों को उनके घरों तक सकुशल पहुंचाने के लिए इन आठ हजार बसों की रवानगी हुई।

पूरे काम की मॉनिटरिंग के लिए जयपुर में योजना भवन में एक कंट्रोल रूम बनाया गया था। 60 अधिकारियों की टीम ने 24 घंटे बसों के मूवमेंट की ट्रेकिंग व मॉनिटरिंग की। ट्रांसपोर्ट सचिव व कमिश्नर शुचि त्यागी स्वयं कंट्रोल रूम की कमान संभाले हुए थीं। आयोजन के "नोडल ऑफिसर" अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) अभय कुमार भी पूरे समय कंट्रोल रूम से संपर्क बनाए रहे। इस बात का पूरा ध्यान व हिसाब रखा गया कि जिस बस में जो सवारियां आई थीं, वे सभी वापस उसी बस से लौटीं। सवारियों का पूरा रिकॉर्ड रखा गया था।

इस कठिन काम को पूरे योजनाबद्ध ढंग व सुव्यवस्थित तरीके से निपटाने में अभय कुमार व शुचि त्यागी की मेहनत सफल रही। बसों की व्यवस्था, समय से उनकी रवानगी व वापसी तथा कड़ाके की ठंड में रास्ते में ड्राइवरों व सवारियों की देखभाल की जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों ने निभाई। चाय-नाश्ते व भोजन की व्यवस्था हालांकि पार्टी स्तर पर की गई थी, लेकिन इसकी मॉनिटरिंग व सुपरवीजन खाद्य व रसद विभाग के सचिव सुबीर कुमार के कंधों पर थी। इन व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए आईएएस प्रकाश राजपुरोहित और कमर चौधरी को भी जोड़ा गया था।

बताया गया कि जयपुर में सभी बसों के अलग-अलग सड़क मार्गों से सुगम प्रवेश व उनकी व्यवस्थित पार्किंग में ट्रैफिक पुलिस के साथ कॉर्डिनेशन व मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी को सौंपी गई थी।

सभास्थल पर विशालकाय पांडाल व अलग-अलग मंच बनाने का बड़ा काम पीडब्ल्यूडी ने किया। विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीण गुप्ता अपने इंजीनियरों की भारी-भरकम टीम के साथ पूरे एक सप्ताह इस काम में जुटे रहे।

जानकारों का कहना है कि "राइजिंग राजस्थान" के सफल आयोजन के बाद दादिया में भजनलाल सरकार का यह दूसरा बड़ा सरकारी आयोजन कई मायनों में अनूठा व अभूतपूर्व रहा।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery