Saturday, April, 05,2025

शमी के 200 विकेट पूरे, रोहित 11,000 रन के पार

दुबई: टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गुरुवार को बांग्लादेश पर जीत के साथ अपने खिताबी अभियान का आगाज किया। दुबई में खेले गए अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए गेंद से मोहम्मद शमी और बल्ले से शुभमन गिल हीरो रहे। शमी ने जहां 5 विकटे झटके वहीं शुभमन गिल ने दमदार शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने भी तूफानी पारी खेलकर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई थी। शुभमन गिल नाबाद शतक जड़ने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा वनडे में 11,000 रन पूरे करके हमवतन विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।

वहीं मोहम्मद शमी ने एक दिवसीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लिए। शमी ने गुरुवार को तीसरा विकेट लेते ही यह रिकॉर्ड कायम कर दिया। वनडे क्रिकेट में शमी ने 5126 गेंदों में अपने 200 विकेट पूरे किए हैं। उनके बाद दूसरा नंबर ऑस्ट्रेलियन पेसर मिचेल स्टार्क का है, जिन्होंने 5240 गेंदों में 200 विकेट झटके थे। 

प्रास्वरों रोहित 50 ओवर के करने वाले चौथे भारतीय और कुल 10वें बल्लेबाज हैं। रोहित ने ग्रुप ए के मैच के चौथे ओवर में मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर मिड-ऑन पर चौका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने अपने 270वें मैच में यह मुकाम हासिल किया और पारी के लिहाज से वह कोहली के बाद 11,000 रन पार करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने पारियों में 11,000 रन का रोहित शर्मा ने 261 पारियों में इतने रन बनाए हैं। इस सूची में उनके बाद महान सचिन तेंदुलकर (276 पारी), रिकी पोंटिंग (286) और सौरव गांगुली (288) का नंबर आता है। रोहित अब वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली (11,363 रन) से पीछे हैं जबकि तेंदुलकर 463 मैचों में 18,246 रन के साथ उन शीर्ष स्थान पर कायम हैं।

महामुकाबला 23 को, पाक टीम दुबई पहुंची

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियन्स ट्रॉफी के अहम मुकाबले के लिए गुरुवार को यहां पहुंची। टीम फखर जमां के बिना दुबई पहुंची। फखर बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। बाद में वह घुटने की चोट के फिर उबरने के कारण टूनर्नामेंट से बाहर हो गए और उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया। 

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery