Thursday, July, 03,2025

डॉक्टर का पेशा कोई व्यवसाय नहीं बल्कि उच्चतम स्तर की मानव सेवा

जयपुर: लायंस क्लब जयपुर डायमंड की ओर से मंगलवार को डॉक्टर्स डे और सीए डे के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में 70 से अधिक प्रतिष्ठित चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को कठिन परिश्रम, समर्पण और मानवता के प्रति सेवा के लिए सम्मानित किया गया। फस्र्ट इंडिया न्यूज के सीईओ और मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। लायंस क्लब जयपुर डायमंड की अध्यक्ष ममता पंचोली ने अतिथियों और सम्मानित होने वाले डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब सचिव प्रीति सक्सेना ने कहा कि यह सम्मान समारोह डॉक्टर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को उनको मानवता के प्रति सेवा और दृढ़ता को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

सम्मान समोरह को संबोधित करते हुए पवन अरोड़ा ने दोन पेशों की सराहना करते हुए कहा कि डॉक्टर्स भगवान का रूप हैं। उन्होंन कहा कि यह पेशा कोई व्यवसान नहीं है, बल्कि उच्चतम स्तर की मानव सेवा है। पवन अरोड़ा लाइफस्टाइल डिजीज का जि करते हुए कहा कि डॉक्टर्स सिर्फ डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हान संबंधित समस्याओं का उपचा करते हैं, बल्कि एक स्वस्थ औ खुशहाल जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन भी करते हैं। इस मौके पर अरोड़ा ने बी सी रॉय अवार्ड से सम्मानित डॉ. अशोक पनगड़िया को याद करते हुए कहा कि डॉक्टर्स 'एक्सटेंशन काउंटर ऑफ गॉड' होते हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका बहु-आयामी

इसके साथ ही पवन अरोड़ा ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सराहना करते हुए कहा कि जहां एक तरफ चिकित्सक हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं तो वहीं, सीए हमारे वित्तीय स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी, ऑडिट और गवर्नेस की बढ़‌ती जटिलताओं के बीच सीए अब सिर्फ टैक्स फाइल करने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे आर्थिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में सरकार के भागीदार बन गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका बहु-आयामी हो गई है, जो पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़ चुकी हैं। आजकल सीए की भूमिका केवल टैक्स रिटर्न फाइल करने की नहीं है, बल्कि अब फाइनेंस, टैक्सेशन, ऑडिट, कम्प्लाइंसेज और गवर्नेस के क्षेत्रों में भी उनकी भूमिका का विस्तार हुआ है।

इनका किया सम्मान

सम्मानित होने वालों में डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, डॉ. महेश सचदेवा, डॉ. प्रवीण अस्वल, डॉ. लोकेश चतुर्वेदी, डॉ. तरुण चतुर्वेदी, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. दिनेश पारीक, डी. रामबाबू जायसवाल, डॉ. सुनील सिंह, डॉ. पुरुषोत्तम सोनी, डॉ. रोमिल सिंह, डॉ. राकेश कोचर, डॉ. केसरी सिंह शेखावत, डॉ. सुधीर खुटेटा, डॉ. पारूल गुप्ता, डॉ. प्रशांत मोदी, डॉ. स्वर्ण कुमार चौधरी, डॉ. लक्ष्मीकांत गोयल, डॉ. पीयूष शर्मा, डॉ. संदीप जसूजा, डी. रेखा जैन, डी. राकेश जैन, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. अतुल कासलीवाल, डी. सौम्यता सोमेंद्र शर्मा, डॉ. कपिल गर्ग, डॉ. अनुराग सारण, डॉ. सुनील दंड, डॉ. शिखा मिल बराला, डॉ. दिनेश सैनी, डॉ. सुरेंद्र गोयल, डॉ. राम अवतार जायसवाल, डॉ. राजेश वर्मा, डॉ. राजीव कुमार शर्मा, डॉ. रेखा वशिष्ठ, डॉ. नितिन गुप्ता, डॉ. मोनिका चेतानी, डॉ. मनीष पावरी, डॉ. राजेश पाठक, डॉ. शालिनी गुप्ता, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. शिवांक माथुर, डॉ. महावीर सैनी और सीए राहुल शर्मा, सीए राकेश गुप्ता, सीए अशोक जिंदल, सीए पारस बिलाल, सीए गोविंद सैनी शामिल रहे। इस अवसर पर सुधीर जैन, तेजिंदर सिंह, अजय अग्रवाल, अजय डोगरा, सुनील ब्योत्रा, शंकर सिंह खंगारोत, विनय पाराशर, हिम्मत सिंह, मनीषा व्यास, संगीता गोदा, अंजू, शालिनी कूलवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery