Friday, September, 26,2025

डीओपी ने पद खाली छोड़ा, कृषि सचिव ने बीज निगम एमडी का चार्ज दूसरे अफसर को सौंप दिया

जयपुर: कृषि सचिव और सीड्स कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आईएएस राजन विशाल का एक आदेश ब्यूरोक्रेसी में चर्चा का विषय बना हुआ है। आदेश एक आरएएस अधिकारी को नई जिम्मेदारी सौंपने का है, जबकि यह काम व जिम्मेदारी डीओपी की है। जानकारों के अनुसार यह आदेश सचिव के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। आरएएस की ट्रांसफर लिस्ट में स्टेट सीड्स कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक निमिषा गुप्ता (2001 बैच आरएएस) का तबादला डीओपी ने रीको में कर दिया था। वे फरवरी 2024 से इस पद पर कार्यरत थीं।

डीओपी ने निमिषा की जगह किसी की पोस्टिंग नहीं की और पद खाली छोड़ दिया। ऐसा कई मामलों में हुआ है। लेकिन राजन विशाल ने अपने स्तर पर 22 सितंबर को आदेश जारी कर खाली पोस्ट का एडिशनल चार्ज कृषि विपणन बोर्ड के डायरेक्टर राजेश कुमार चौहान (1999 बैच आरएएस) को सौंप दिया। जानकारों के अनुसार आरएएस के ट्रांसफर, पोस्टिंग व अतिरिक्त चार्ज की संपूर्ण एकमात्र जिम्मेदारी डीओपी की है। निमिषा की एमडी पोस्ट आरएएस में कॉडर पोस्ट है। डीओपी के अलावा कोई भी अथॉरिटी कॉडर पोस्ट के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकती है। कुल मिलाकर राजन विशाल का आदेश अनियमित है।

प्रशासनिक गफलत से आईएएस अफसर एपीओ

उधर, एक आईएएस अफसर हरफूल सिंह यादव (2016 बैच) को एपीओ किए जाने का मामला भी प्रशासनिक गफलत और विसंगति माना जा रहा है। हरफूल फरवरी 2025 से कोटा में एडिशनल कमिश्रर सीएडी के पद पर कार्यरत थे। इस पोस्ट को डीओपी ने 14 जुलाई 2025 के अपने आदेश से आरएएस से हटाकर फरवरी 2026 तक आईएएस की एक्स-कॉडर पोस्ट बना दिया था। इसी ऑर्डर के तहत हरफूल की इस पद पर पोस्टिंग की गई थी, लेकिन आरएएस की ताजा ट्रांसफर लिस्ट में डीओपी ने एडिशनल कमिश्नर की इस पोस्ट से सीनियर आईएएस हरफूल सिंह को बेदखल कर आरएएस कुशल कुमार कोठारी (2011 बैच) की पोस्टिंग कर दी, लेकिन यह नियम विरुद्ध है क्योंकि आईएएस सर्विस रूल्स (पे) 2016 के सेक्शन 12 (1) में आईएएस की पोस्ट पर आरएएस वेतन उठा ही नहीं सकता है। डीओपी के 14 जुलाई 2025 के उक्त आदेश में आरएएस की कुल 9 पोस्ट को आईएएस की एक्स-कॉडर पोस्ट बनाया गया था। अब इनमें से केवल एडिशनल कमिश्रर सीएडी की पोस्ट पर फिर आरएएस की पोस्टिंग करना अनियमित है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery