Wednesday, August, 13,2025

आधार निवास का अंतिम सबूत नहीं: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड को निवास का अंतिम और पक्का सबूत नहीं माना जा सकता, खासकर बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के दौरान। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, RJD नेता मनोज झा की ओर से पेश होकर, कोर्ट में बोले कि लोग आधार, राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र रखते हैं, लेकिन अधिकारी इन्हें निर्णायक सबूत के रूप में स्वीकार नहीं कर रहे। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि ये दस्तावेज किसी क्षेत्र में निवास का संकेत दे सकते हैं, लेकिन अंतिम प्रमाण नहीं हैं। सुनवाई के दौरान सिब्बल ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में गंभीर विसंगतियां हैं, कई मृत घोषित लोग जीवित पाए गए और कुछ जीवित लोगों को मृत दिखाया गया।

जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की पीठ ने माना कि यह विवाद चुनाव आयोग और विपक्ष के बीच भरोसे की कमी से बढ़ा है। चुनाव आयोग के वकील राकेश द्विवेदी ने कहा कि इतने बड़े काम में त्रुटियां स्वाभाविक हैं और 30 सितंबर को अंतिम सूची जारी होने से पहले इन्हें सुधारा जा सकता है। विपक्षी दलों और संगठनों ने आरोप लगाया है कि इस प्रक्रिया से करोड़ों वैध मतदाता मताधिकार से वंचित हो सकते हैं। 

वोटर लिस्ट में नेशनल लेवल पर गड़बड़ी: राहुल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में गडबडी केवल एक सीट पर नहीं, बल्कि नेशनल लेवल पर सिस्टमेटिक तरीके से हो रही है। बिहार की 124 साल की 'फर्स्ट टाइम' वोटर मिता देवी के मामले पर उन्होंने कहा कि ऐसे अनलिमिटेड केस हैं। अब हमारे पास सबूत हैं, जबकि चुनाव आयोग 'एक व्यक्ति, एक वोट' की संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा है।

विपक्ष ने लोकसभा में कागज फाड़े, चेयर की ओर फेंके

बिहार SIR मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। लोकसभा की कार्यवाही शाम 4:30 बजे शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने कागज फाड़कर स्पीकर की कुर्सी की ओर फेंके। सदन के आसन पर बैठे भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने आरोप लगाया कि यह कदम उपनेता विपक्ष के इशारे पर उठाया गया। हंगामे के चलते लोकसभा को 18 अगस्त सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया। कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रियंका गांधी समेत इंडिया ब्लॉक सांसद मकर द्वार पर मिंता देवी के नाम और तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर पहुंचे। विपक्ष का कहना है कि मिता देवी बिहार चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में 124 साल की पहली बार वोट देने वाली मतदाता हैं। हालांकि, चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मिता देवी की वास्तविक उम्र 35 वर्ष है और आवेदन में त्रुटि के कारण उनकी उम्र गलत दर्ज हुई थी।

विपक्ष ने सदन की गरिमा गिराईः रिजिजू

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया कि विपक्षी सांसदों ने आसन की ओर कागज के टुकड़े फेंककर सदन की गरिमा गिराई। विपक्ष चर्चा से भाग रहा है और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहा है। रिजिजू ने विपक्ष से कहा- अब भी समय है, चर्चा में भाग लें और देश के लिए काम करें।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery