Saturday, April, 19,2025

दुर्गेश पाठक, कपिल भारद्वाज के ठिकानों पर छापे

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने कथित तौर पर विदेशी चंदा प्राप्त करने के नियमों में उल्लंघन करने के आरोप में गुरुवार को पार्टी के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के परिसरों पर छापेमारी की। एजेंसी ने पाठक के अलावा पार्टी के एक अन्य पदाधिकारी कपिल भारद्वाज (अब दिवंगत) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। गृह मंत्रालय की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि आम आदमी पार्टी ने विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम 2010 के प्रावधानों का उल्लंघन कर विदेशी चंदा प्राप्त किया है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि एफसीआरए अधिनियम 2010 की धारा तीन और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29बी के तहत किसी राजनीतिक दल द्वारा विदेशियों से चंदा लेना प्रतिबंधित है। वहीं, कार्रवाई के विरोध में आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात चुनाव से पहले भाजपा आप पार्टी के नेताओं को टारगेट कर रही है। उन्होंने कहा कि दुर्गेश पाठक को जिम्मेदारी मिलते ही उनके घर पर सीबीआई का छापा पड़ा।

कार्रवाई राजनीति से प्रेरितः पाठक

आप नेता दुर्गेश पाठक ने सीबीआई की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई गुजरात में उनकी बढ़ती राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए उन्हें डराने की कोशिश है। पाठक ने बताया कि सीबीआई की टीम ने उनके दो कमरों वाले घर की तीन से चार घंटे तक तलाशी ली, लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ। अधिकारियों ने केवल तलाशी वारंट दिखाया और कार्रवाई का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया।

क्या है मामला?

गृह मंत्रालय की शिकायत पर सीबीआई ने एफसीआरए के तहत दुर्गेश पाठक, कपिल भारद्वाज और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जांच में सामने आया कि 2016 में कनाडा में आयोजित एक कार्यक्रम में दुर्गेश पाठक ने विदेशी फंड जुटाया, लेकिन डोनर्स के नाम आधिकारिक रिकॉर्ड में नहीं दिखाए। 1.02 करोड़ रुपए 404 बार में 155 लोगों ने डोनेट किए, जिसमें 55 पासपोर्ट इस्तेमाल हुए। आप नेताओं ने हैडरिटन डेटा शीट्स के जरिए डोनर्स की पहचान छिपाई थी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery