Monday, April, 21,2025

कड़ी सुरक्षा के बीच फिर हुई RO और EO भर्ती परीक्षा

जयपुर: पेपर लीक के कारण रद्द हुई राजस्व अधिकारी (आरओ) और अधिशासी अधिकारी (ईओ) भर्ती परीक्षा रविवार को दोबारा सफलतापूर्वक संपन्न हुई। आरओ ग्रेड-2 और ईओ ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा-2024 राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई। पूरे प्रदेश में 111 पदों के लिए 26 जिला मुख्यालयों के एक हजार 318 सेंटर पर इस परीक्षा का आयोजन हुआ।

इस भर्ती परीक्षा में चार लाख 37 हजार अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। इसमें 1 लाख 20 हजार 574 कैंडिडेट शामिल हुए। 27.54 प्रतिशत ही अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही, जिसमें नागौर में केवल 18.66% रही, वहीं बूंदी में सबसे ज्यादा 37.65% अभ्यर्थी मौजूद रहे।

स्वायत्त शासन विभाग में 90 अधिशासी अधिकारी और 21 राजस्व अधिकारी पदों के लिए आयोजित कराई गई इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की त्रिस्तरीय जांच के बाद परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति दी गई। वहीं इस पुनर्परीक्षा के लिए आयोग ने सख्त निगरानी और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए थे, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।

परीक्षा की मॉडल उत्तर कुंजी जारी

वहीं इस पुन परीक्षा-2022 की मॉडल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी 24 से 26 मार्च 2025 की मध्यरात्रि तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रम में ही स्वीकार की जाएंगी। प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क ₹100 (अतिरिक्त सेवा शुल्क) निर्धारित किया गया है, जो ई-मित्र कियोस्क या ऑनलाइन पेमेंट गेटवे से भुगतान किया जा सकता है।

परीक्षार्थी के पास मिले दो आधार कार्ड

कोटा के मल्टीपरपज स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी के पास अलग-अलग जन्मतिथि के दो आधार कार्ड मिले। पुलिस को संदेह होने पर पुलिस ने परीक्षार्थी अंजलि को गुमानपुरा थाने ले जाकर पूछताछ की।

परीक्षा केंद्र में किसी को भी मोबाइल ले जाने की नहीं दी अनुमति

आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा केंद्र में किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। चाहे केंद्र अधीक्षक हो, पर्यवेक्षक हो या फिर कोई पुलिसकर्मी। केंद्र अधीक्षक को केवल की पैड मोबाइल रखने की अनुमति दी गई। पेपर बॉक्स खोलने के लिए केंद्र अधीक्षक के पास ओटीपी आएगा, इस कारण केंद्र अधीक्षक को की-पैड मोबाइल रखने की अनुमति दी गई।

बीकानेर में नकल का मामला दर्ज होने के बाद रद्द की गई थी परीक्षा

मई 2023 में आयोजित परीक्षा के दौरान कुछ परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने ब्लूटूथ जैसे एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करके नकल की थी। इस संबंध में नया शहर पुलिस थाना, बीकानेर में मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद एसओजी और एटीएस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 311 अभ्यर्थियों को संदिग्ध सूची में रखा गया था।

मूल आधार कार्ड जांच कर दिया प्रवेश

परीक्षा में रविवार को अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले कड़ी चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया। रविवार 12 बजे शुरू हुई परीक्षा के लिए केंद्रों पर सुबह 11 बजे गेट बंद कर दिए गए थे। ऐसे में कई अभ्यर्थी देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, लेकिन टाइम निकल जाने के बाद उन्हें एंट्री नहीं दी गई। इस दौरान केंद्र में एंट्री के लिए अभ्यर्थी सुरक्षाकर्मियों से मिन्नतें करते हुए दिखाई दिए। आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई, अभ्यर्थियों की पहचान के लिए मूल आधार कार्ड जांचा गया और यदि आधार कार्ड में फोटो स्पष्ट नजर नहीं आ रही तो किसी अन्य पहचान पत्र से मिलान किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन अभ्यर्थियों के फोटो युक्त पहचान पत्र उपलब्ध नहीं थे, उन्हें परीक्षा में बैठने का अवसर नहीं दिया गया। वहीं परीक्षा में ओएमआर शीट में अभ्यर्थियों को पांच विकल्प दिए गए, जिनमें से एक विकल्प को भरना अनिवार्य किया गया है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery