Saturday, April, 05,2025

एक साल में देंगे हिसाब... कितने एमओयू उतरे धरातल पर: CM

जयपुर: राइजिंग राजस्थान समिट के तीसरे और आखिरी दिन की शुरुआत बुधवार को सूक्ष्म लघु और मोडियम एंटरप्राइजेज (MSME) कॉन्क्लेव के साथ हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस समिट में हुए 35 लाख करोड़ के एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए हम पूरी शक्ति लगाएंगे। यही नहीं, सीएम ने मंच से एमओयू का हिसाब मांगने वालों को भी जवाब दिया और कहा कि ठीक एक साल बाद आज के ही दिन 11 दिसंबर को हम जनता को यह बताएंगे कि हमने जो एमओयू किए हैं, उनमें से कितने धरातल पर उतरे। फिर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2026 होगा। उसमें हम 2 साल में हुए कामों का लेखा-जोखा भी देंगे।

राजस्थान नवाचार व निवेश आकर्षण के एक नए केंद्र के रूप में उभर रहा हैं। समिट के माध्यमसे 35 लाख करोड़ रुपए से अधिक के एमओयू किए गए हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि वर्तमान में देश को जॉब सीकर्स से ज्यादा जॉब क्रिएटर्स की जरूरत है, लेकिन राजस्थान के व्यक्ति को उद्यमिता सिखाने की जरूरत नहीं है, उसमें यह खूबी जन्म से ही होती है। जैसे खाड़ी देश विश्व अर्थनीति के केन्द्र हैं, वैसे ही भविष्य में जयपुर जैसलमेर दुनिया के अर्थनीति के केन्द्र बनने तय हैं। यह समिट इसको दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रधान ने कहा कि पहले बीमारू राज्य की श्रेणी में 'आर' राजस्थान को माना जाता था, लेकिन अब यही 'आर' राजस्थान राइजिंग की तरफ बढ़ रहा है। जितनी पूंजी राजस्थान की दुनियाभर में है। उसका 1 प्रतिशत भी अगर यहां लौट आया तो राजस्थान संपन्न राज्य बन जाएगा।


विपक्ष पर तंज... बिना वजह शक करते हैं
सीएम भजनलाल ने विपक्ष पर भी तंज कसते हुए कहा कि हम पर शक करने वाले लोगों को मैं कहना चाहता हूं कि उनकी आदत बन गई है बिना वजह शक करने की। जब यह सब धरती पर उतरेगा, तो एक दिन गर्व होगा। भजनलाल बोले कि आजादी के बाद देश में जो भी सरकारें आई। उन्होंने गांव के छोटे और लघु उद्योगों की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने केवल बड़े उद्योग लगाने पर ध्यान केंद्रित किया, जिससे गांव के छोटे और लघु उद्योग समाप्त हो गए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery