Saturday, April, 19,2025

2 अफसर APO, 3 जवान लाइन हाजिर... खुल गए मंदिर के पट

सीकर: जीणमाता शक्तिपीठ, जो गुरुवार को पुजारियों द्वारा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया था, शुक्रवार को मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन के बीच बनी सहमति के बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। दरअसल, प्रशासन ने 50 मिनट चली बातचीत में मंदिर ट्रस्ट की सभी मांगें मान लीं। साथ ही, प्रसिद्ध शक्तिपीठ जीणमाता मंदिर विवाद में एक पटवारी और एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी को APO करने के साथ ही 3 कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। अब बत्तीसी संघ को मंदिर में तलवार लेकर आने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, आगामी मेले से पहले बत्तीसी संघ और मंदिर ट्रस्ट के बीच बैठक होगी।

बता दें, मेले के दौरान बत्तीसी संघ से पुजारियों का विवाद हुआ था, जो मारपीट तक पहुंच गया। इसके बाद मंदिर ट्रस्ट ने पुजारियों से मारपीट करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर शुक्रवार से मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान किया गया था।

मांगों पर अड़े थे संत

लोहागर्ल थाम के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज ने मंदिर के बाहर धरने पर बैठे पुजारियों और साधु-संतों के साथ ऐलान किया था कि जब तक प्रशासन उनकी मांगें नहीं मानता, तब तक जीणमाता मंदिर बंद रहेगा। उन्होंने कहा था कि पुजारियों का धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा और राजस्थान के सभी मठ-मंदिरों को बंद करा दिया जाएगा।

प्रशासन व पुजारी पक्ष के बयान

एडीएम रतनलाल ने कहा, विवाद में दो कार्मिकों और तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। पटवारी राजेश कुमार और सहायक प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह को एपीओ किया गया है, जबकि कांस्टेबल महेंद्र कुमार, मनोज कुमार और रडमल सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। मंदिर के मुख्य पुजारी राकेश ने बताया कि दोषियों को लाइन हाजिर और एपीओ कर दिया गया है। बाकी की जांच चल रही है। भक्तों के दर्शनों की सुविधा के लिए हमने मंदिर खोलने का निर्णय लिया है। अगर इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती है तो हम आगे की रणनीति तय करेंगे। प्रशासन ने हमें आश्वस्त किया है कि बत्तीसी संघ के लोग आगे से मंदिर में तलवार लेकर नहीं आएंगे, जिससे ऐसे विवादों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

विवाद ऐसे हुआ

नवरात्र मेले के दौरान मंदिर में बत्तीसी संघ और पुजारियों के बीच हुए विवाद और मारपीट के बाद, मंदिर ट्रस्ट ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंदिर बंद करने की घोषणा की थी। मामले ने तूल पकड़ा तो प्रशासन हरकत में आया और शुक्रवार को हुई बैठक में मंदिर ट्रस्ट की सभी मांगें मान ली गई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery