Monday, April, 21,2025

इकोलॉजिकल जोन में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

जयपुर: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने इकोलॉजिकल जोन में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यह कॉलोनी कानोता में ढूंढ नदी के पास खातेदारी कृषि भूमि पर 'सुमन सिटी' के नाम से विकसित की जा रही थी, जिसमें बिना किसी स्वीकृति के निर्माण कार्य किया गया था। 

इस अवैध कॉलोनी का खुलासा फार्ट इंडिया/सच बेधड़क ने 8 नवंबर 2024 को प्रकाशित खबर में किया था। खबर में उजागर किया गया था कि कॉलोनी माफिया, बिना जेडीए की स्वीकृति और हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी करते हुए, कृषि भूमि का अवैध रूपांतरण कर रहे थे। कॉलोनी में मिट्टी-ग्रेवल की सड़कें और अन्य निर्माण कार्य किए जा चुके थे। खबर प्रकाशित होने के बाद जेडीसी आनंदी और आईजी कैलाश विश्नोई के निर्देशन में जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने जोन-13 में इस कॉलोनी को ध्वस्त करने की योजना बनाई। राजस्व और तकनीकी विभाग के स्टाफ द्वारा चिह्नित किए गए स्थान पर दस्ते ने पहुंचकर बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को तोड़ दिया। इससे कॉलोनी बसाने का पूरा प्रयास विफल हो गया।

हाई कोर्ट के आदेशों की अनदेखी

गौरतलब है कि गुलाब कोठारी प्रकरण में राजस्थान हाई कोर्ट ने इकोलॉजिकल जोन को लेकर बेहद सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि इकॉलॉजिकल जोन में किसी भी प्रकार की अनियोजित और अनधिकृत बसावट की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसके बावजूद कॉलोनी माफिया नियमों की अनदेखी करते हुए जमीन का रूपांतरण कर रहे थे।

रियल एस्टेट से जुड़ी दिग्गज कंपनी काट रही थी कॉलोनी

इस अवैध कॉलोनी को काटने के खेल में रियल एस्टेट से जुड़ी दिग्गज कंपनियां और राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़े परिवार शामिल थे। बाजार में 'सुमन सिटी' के नाम से नक्शे भी सामने आ चुके थे और भूखंडों की खरीद-बेचान का काम जोरों पर था, लेकिन जेडीए ने कॉलोनी काटने के प्रयास को विफल कर दिया।

574 आवासीय व कॉमर्शियल भूखंड

यह अवैध कॉलोनी जयपुर-आगरा राजमार्ग से सटी साठ फीट चौड़ी सड़क पर पीएचसी के सामने बसाई जा रही थी। इसका फ्रंट छह सौ फीट से अधिक का है। 'सुमन सिटी' के नक्शे में सड़क के दोनों तरफ 10x30 फीट की 55 दुकानें दर्शाई गई थीं। इसी साइज की 46 दुकानें कॉलोनी के छह सौ फीट के फ्रंट पर भी रखी गई थीं। कुल 101 कॉमर्शियल भूखंड सृजित किए गए थे। इस कॉलोनी में, जो साठ फीट सड़क पर है, एक दुकान की कीमत तीस लाख रुपये रखी गई थी। इसी तरह कॉलोनी में 473 छोटे-बड़े आवासीय भूखंड थे, जिनमें 442 भूखंड 111 वर्गगज के थे, जबकि शेष 31 भूखंड 333 वर्गगज या उससे अधिक क्षेत्रफल के थे। उक्त अवैध कॉलोनी में कॉर्नर के 333 वर्गगज व उससे अधिक क्षेत्रफल के 31 भूखंडों पर कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की योजना थी।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery