Saturday, April, 05,2025

भीलवाड़ा और तिजारा में पुलिस टीम पर हमला, गाड़ियां क्षतिग्रस्त

भीलवाड़ा/तिजारा: सीकर जिले के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गढ़टकनेत की डाला वाली ढाणी में बुधवार को पुलिस पर हमले का मामला पूरी तरह सुलझा नहीं कि गुरुवार को प्रदेश में अन्य दो स्थानों पर पुलिस पर हुए हमलों ने पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशान लगा दिया है। भीलवाड़ा जिले के संगम इंडिया लिमिटेड प्लांट में गुरुवार को बोनस भुगतान को लेकर श्रमिकों का विरोध प्रदर्शन हिंसक झड़प में बदल गया।

आक्रोशित श्रमिकों ने कंपनी परिसर में तोड़फोड़ की और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे जीप के शीशे टूट गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और 7 लोगों को हिरासत में लिया। उधर, खैरथल जिले के तिजारा में डंपर चोरी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला बोल पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर दी। भीलवाड़ा जिले के संगम इंडिया लिमिटेड प्लांट में बोनस भुगतान विवाद को लेकर श्रमिकों के उग्र प्रदर्शन करने और पुलिस पर हमलावर होने पर पुलिस और प्रशासन ने श्रमिकों से संयम बरतने और शांतिपूर्ण समाधान निकालने की अपील की है। वहीं, श्रमिक संगठनों का कहना है कि यदि मैनेजमेंट उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं करता तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

बोनस भुगतान को लेकर श्रमिकों में आक्रोश

भीलवाड़ा के चित्तौड़ मार्ग स्थित संगम इंडिया लिमिटेड प्लांट के श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी मैनेजमेंट ने बोनस भुगतान को लेकर किए गए वादे पूरे नहीं किए। इसे लेकर कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह 10 बजे धरना शुरू किया। जब प्रबंधन ने कोई समाधान नहीं निकाला, तो प्रदर्शन उग्र हो गया।

पुलिस ने बल प्रयोग कर खदेड़ा

हंगामे की सूचना मिलते ही हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर मौके पर पहुंचे। जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की तो श्रमिकों ने पुलिस जीप पर पथराव कर दिया। हालात को काबू में लाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और प्रदर्शनकारियों को प्लांट से बाहर खदेड़ दिया गया। पुलिस ने अब तक 7 लोगों को हिरासत में लिया है।

तिजारा पुलिस पर बदमाशों का हमला

उधर, खैरथल जिले के तिजारा में बदमाशों ने डंपर चोरी के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया। तिजारा थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में 1 अप्रैल को डंपर चोरी हो गया था। जिस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। डंपर चोरी करने वाले बदमाश मेवात गैंग से हैं और उनकी लोकेशन झिरका फिरोजपुर मार्ग पर मिली थी। इसके बाद उनका पीछा किया जा रहा था, तभी बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान एक बदमाश पुलिस की पकड़ में आ गया। मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। हमले के दौरान पुलिस की गाड़ी में थानाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद थे।

कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : डोटासरा

भीलवाड़ा की घटना पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार का कोई ऐतबार नहीं रहा, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जो मुद्दे शांति से हल किए जा सकते हैं, वहां अनावश्यक हिंसा हो रही है। किसान और मजदूरों की मांग को सुनने व समझने की बजाय उन्हें मसला जा रहा है, लाठी के खौफ से अकारण तनाव बढ़ाया जा रहा है। दूसरी तरफ उपद्रवों, माफियों के तांडव और
बदमाशों के हमले में जहां सख्ती से कानून का इकबाल होना चाहिए, वहां आए दिन राज्य की पुलिस पिट रही है। माननीय मुख्यमंत्री जी, सरकार सिर्फ भ्रमण, भाषण और भटकाने से नहीं चलती। राज्य में शांत व सुरक्षित वातावरण के साथ सशक्त, समृद्ध और सुनहरे राजस्थान का विजन होना चाहिए। दिल्ली से आई पर्चियों से चलने की बजाय प्रदेश में ठोस व्यवस्था स्थापित कीजिए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery