Saturday, April, 19,2025

मांडलगढ़ में जिंदा जला ड्राइवर कोटा में दो दोस्तों की मौत

भीलवाड़ा/कोटा: प्रदेश के दो स्थानों पर हुए सड़क हादसों में एक ड्राइवर जिंदा जल गया और पेड़ से टकराई कार के एयरबैग खुलने के बावजूद उसमें सवार दो दोस्तों की मौत हो गई।

भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 27 पर गुरुवार को फूलजी खेड़ी गांव के पास एक मोड़ पर कार और वैन की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन उछलकर 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी। मांडलगढ़ थाना प्रभारी आईपीएस प्रोबेशनर जतिन जैन ने बताया कि वैन में गैस किट लगी हुई थी। इस कारण जैसे ही वैन धमाके के साथ खाई में गिरी, उसमें आग लगने से ड्राइवर जिंदा जल गया। वहीं, कार में सवार दंपती सहित दो बच्चे भी घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मांडलगढ़ सीएचसी में भर्ती करवाया। उनका उपचार जारी है। जैन ने बताया कि वैन चित्तौड़गढ़ की तरफ से आ रही थी। वहीं, कार मैनाल की तरफ से आ रही थी।

15 फीट गहरी खाई में गिरकर जल गई वैन

जैन ने बताया कि दोनों वाहनों की भिड़ंत के बाद वैन पुलिया से उछलकर 15 फीट नीचे खाई में जा गिरी और धमाके से उसमें आग लग गई। मांडलगढ़ निवासी 35 वर्षीय वैन चालक राजकुमार ब्रह्मभट्ट वैन में जिंदा जल गया। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मांडलगढ़ पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से चालक के शव को वैन से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका।

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई

कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। वे कार में चंद्रसेल की तरफ से मानपुर जा रहे थे। काला तालाब के पास कार नहर के किनारे अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। मौके पर पहुंचे बोरखेड़ा थाने के सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार का कहना है कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से चपटी हो गई। कार के एयरबैग भी खुल गए थे. लेकिन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को रात करीब 11:30 बजे मिली। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला और एमबीएस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। बोरखेड़ा थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि मृतकों की पहचान रेलवे कॉलोनी थाना इलाके की पूनम कॉलोनी के गौरव खीची और दुर्गा नगर निवासी राहुल मीणा के रूप में हुई है।

परिजनों ने नहीं कराया पोस्टमार्टम

मृतक गौरव और राहुल के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद थानाधिकारी देवेश भारद्वाज भी मोर्चरी पर पहुंचे। उन्होंने समझाइश की, लेकिन परिजन नहीं माने। ऐसे में बिना पोस्टमार्टम के ही बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी गई। परिजनों का कहना है कि राहुल ही गौरव को घर पर लेने आया था, जिसके बाद ही दोनों बाहर कहीं खाना खाने के लिए निकले थे। उनका कहना है कि गौरव कनाडा में काम करने के लिए गया था और हाल ही में वापस आया था, जबकि राहुल अपने घर के नजदीक ही लाइब्रेरी चलाता था।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery