Saturday, April, 19,2025

सालासर बालाजी के लक्खी मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब

चूरू: हनुमान जयंती पर सालासर बालाजी के तीन दिवसीय लक्खी मेले में श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ पड़ी। हनुमान जन्मोत्सव पर मुख्य मेला शनिवार को होगा। श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए शुक्रवार रात दो बजे से ही मंदिर के पट खोल दिए गए। बालाजी के दर्शनों के लिए गुरुवार से ही भक्तों के रैले उमड़ने लगे, जो शुक्रवार को और बढ़ गए और मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की कतारें चलती रहीं। हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश पुजारी ने बताया कि गुरुवार को 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बालाजी के दर्शन किए। आने वाले श्रद्धालु संत बाबा मोहनदास महाराज के धूणे व समाधि पर भी धोक लगा रहे हैं।

108 फीट के पोल पर 51 फीट की ध्वजा

श्री कृष्ण गोशाला के रविशंकर पुजारी ने बताया कि गोशाला परिसर में 108 फीट के पोल पर 51 फीट की हनुमान ध्वजा फहरा रही है। इसके बाद जोरदार आतिशबाजी होगी। शुक्रवार को विजय चौक सहित कई जगह भंडारों का भी शुभारंभ हुआ।

सालासर नो व्हीकल एंट्री जोन घोषित

मेले को लेकर मेला आयोजन समिति व हनुमान सेवा समिति की ओर से सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सालासर को नो व्हीकल एंट्री, नो पार्किंग और नो वेंडर जोन घोषित किया गया है। मेले में सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, एएसपी सुजानगढ़ दिनेश कुमार, सुजानगढ़ डीएसपी दरजाराम, नायब तहसीलदार अमरसिंह, सालासर थानाधिकारी सत्यनारायण शर्मा मंदिर परिसर, मेला ग्राउंड सहित तमाम जगहों पर मेले की व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं।

180 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

बालाजी मेले में 463 पुलिस के जवान मेले की सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से 200 से ज्यादा निजी गार्ड तैनात किए गए हैं। मेले में 180 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। मंदिर के पास पार्किंग जोन को देखते हुए शुक्रवार को हनुमान सेवा समिति की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेवा रथ का शुभारंभकिया गया। मांगीलाल पुजारी ने बताया कि बुजुर्ग, बीमार व दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए यह खास व्यवस्था की गई है।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery