Saturday, April, 19,2025

कार में गैस भरते समय लगी भीषण आग, दुकानें धू-धू कर जलीं

बीकानेर/चूरू: बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के स्किन डिपार्टमेंट और चूरू के बाजार में कार में गैस भरते वक्त आग लग गई। अस्पताल में चर्म रोग विभाग के मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करना पड़ा। उधर, चूरू में आग ने विकराल रूप धारण कर तीन दुकानों को चपेट में ले लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार चूरू जिले के तारानगर साहवा रोड पर एक दुकान से कार में गैस भरते समय अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान धू-धू कर जलने लगी। आग ने दुकान में रखे इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भी चपेट में ले लिया। इससे आग इतनी फैली कि पास में स्थित दो-तीन दुकानें भी आग की चपेट में आ गई। तारानगर थाना पुलिस के अनुसार कार में गैस भरते समय आग लग गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग ने कार, बाइक, स्कूटी और विद्युत के तारों को चपेट में ले लिया था। दुकान के अंदर व बाहर रखा सामान भी कबाड़ में तब्दील हो चुका था। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

किताबों की दुकान भी जली

पास में एक पुस्तकों की दुकान को भी आग ने चपेट में ले लिया था। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सामान और किताबों को दुकान से बाहर निकाला और आग बुझाने में जुट गए। आग पर काबू पाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बहरहाल, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

पीबीएम हॉस्पिटल में लगी आग, मरीज किए शिफ्ट

बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के स्किन डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। घटना से हॉस्पिटल में हड़कंप मच गया। मरीजों को तुरंत अन्यत्र शिफ्ट किया गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हॉस्पिटल के कर्मचारियों और रोगियों के साथ आए परिजनों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बाद में मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। बता दें कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के पास ही स्थित सुपर स्पेशिलिटी सेंटर से सटे स्किन डिपार्टमेंट में यह आग लगी थी। विभागाध्यक्ष डॉ. बी.सी. घीया के कमरे में से धुआं आता दिखाई दिया। इसके बाद आसपास के कमरों से भी धुआं निकला। आग बढ़ती इससे पहले ही मरीजों को शिफ्ट किया गया। आग के कारण कुछ सामान भी जल गया है। एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। गनीमत रही कि यह आग फर्नीचर तक नहीं पहुंची। बता दें कि चिकित्सा सचिव ने बीकानेर यात्रा के दौरान पूरे अस्पताल की लाइट फिटिंग संबंधी दिशा निर्देश दिए थे।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery