Friday, September, 26,2025

हम जो बेचें, वो स्वदेशी, जो खरीदें, वो भी स्वदेशी: मोदी

बांसवाड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नवरात्र के पावन अवसर पर राजस्थान और देश को विकास की बड़ी सौगात दी। उन्होंने बांसवाड़ा से ऊर्जा, बिजली, रेल और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिनकी कुल लागत 1.22 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। प्रधानमंत्री ने राजस्थान एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट और सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इसके साथ ही जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर से वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई।

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य पर जोर देते हुए जनता से स्वदेशी अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा, "हम जो बेचें वो स्वदेशी हो और जो खरीदें वो भी स्वदेशी। दुकानदार गर्व से अपने उत्पादों पर स्वदेशी का बोर्ड लगाएं।" पीएम मोदी के बांसवाड़ा दौरे के दौरान जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव तथा बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल वर्चुअल रूप से जुड़े। पीएम ने इसका उल्लेख भी किया।

बिजली है तो उजाला है, प्रगति है: मोदी

मोदी ने माही बांसवाड़ा राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी, जिसकी लागत लगभग 42,000 करोड़ रुपए है। मोदी ने कहा, बिजली है तो उजाला है, प्रगति है और दुनिया हमारे पास है। आज भारत सौर से लेकर परमाणु ऊर्जा तक नई ऊंचाइयां छू रहा है। 21वीं सदी में विकास के लिए बिजली उत्पादन बढ़ाना अनिवार्य है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले देश में ढाई करोड़ घरों में बिजली नहीं थी और 18 हजार गांव अंधेरे में थे। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले लोग एक घंटा बिजली आने पर खुश होते थे और फैक्ट्रियां नहीं चल पाती थीं।

ऊर्जा में राजस्थान पहले स्थान परः भजनलाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज राजस्थान सौर ऊर्जा उत्पादन में पूरे देश में पहले स्थान पर पहुंच चुका है। राज्य सरकार ने सरकारी भवनों में रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित करने की योजना शुरू की है, जिससे ऊर्जा संकट का समाधान होगा। सीएम भजनलाल शर्मा और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच मंच पर खास संवाद हुआ। मंच पर बैठने के दौरान दोनों नेताओं ने कई बार बातचीत की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान मिलने से न केवल प्रदेश बल्कि पूरे देश को लाभ होगा।

ये मिली सौगातें

ऊर्जा परियोजनाएं

  • बांसवाड़ा में राजस्थान एटॉमिक पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला
  • सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का उदघाटन
  • क्लीन एनर्जी और ट्रांसमिशन लाइन की आधारशिला

रेलवे

  • जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर से वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई
  • अन्य परियोजनाएं (कुल 30,000 करोड़ रुपए)
  • पानी, बिजली और स्वास्थ्य से जुड़ी नई योजनाओं की शुरुआत
  • हाईवे और एक्सप्रेस-वे नेटवर्क के विस्तार की परियोजनाएं

रोजगार

  • 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र

कृषि और ग्रामीण क्षेत्र

  • किसानों के लिए पीएम-कुसुम योजना के तहत खेतों में सोलर पंप
  • पीएम सूर्यधर मुफ्त बिजली योजना के जरिए घरों में मुफ्त बिजली

आदिवासी कल्याण

  • आदिवासी समाज के लिए योजनाओं को प्राथमिकता
  • जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और वनधन योजना
  • एकलव्य मॉडल आदिवासी विद्यालयों की स्थापना
  • वन उपज पर MSP बढ़ाकर बाजार से जोड़ना।
  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery