Saturday, April, 26,2025

पाकिस्तानियों की अटारी बॉर्डर से वापसी, राजस्थान सरकार अलर्ट

जयपुर: पाकिस्तान से आए नागरिकों पर केंद्र सरकार ने बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने के बाद उनकी वापसी शुरू हो गई है। इस बीच शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फोन पर बात की। शाह से बात के बाद सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए, जिसके बाद राजस्थान में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि ऐसे सभी नागरिकों की पहचान कर तय समयसीमा में भारत छोड़ने की कार्रवाई पूरी की जाए। गृह मंत्रालय के आदेश के तहत अब अटारी बॉर्डर के रास्ते इन नागरिकों को पाकिस्तान भेजा जाएगा।

राजस्थान में जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया है कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक, जो चिकित्सा, व्यापार या अन्य वीजा पर आया है और निर्धारित अवधि से अधिक समय से रह रहा है, उसे चिन्हित कर निष्कासन की कार्रवाई तत्काल शुरू की जाए। बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा पाकिस्तान नागरिकों को जारी किए गए सभी सार्क वीजा 26 अप्रैल, शनिवार से और दीर्घकालिक, राजनयिक एवं आधिकारिक वीजा को छोड़कर अन्य सभी मौजूदा वैध वीजा 27 अप्रैल, रविवार से तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं। केवल मेडिकल वीजा 29 अप्रैल, 2025 तक वैध रहेंगे।

राज्य की सुरक्षा सर्वोपरि

सीएम शर्मा ने स्पष्ट किया है कि राज्य की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी संदिग्ध प्रवासी को यहां रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीति अब पूरी तरह स्पष्ट है, पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी और उन्हें नियमानुसार वापस भेजा जाएगा।

राज्य स्तर पर कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) आनन्द कुमार ने सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में डीजीपी यूआर साहू, सीआईडी (सुरक्षा) के डीजी संजय अग्रवाल, उप सचिव सोविला माथुर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी जिलों के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। एसीएस आनन्द कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य में किसी भी प्रकार के वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर निर्धारित समयसीमा में निष्कासन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery