Saturday, April, 26,2025

भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस... घोटाले की ये आखिरी कड़ी नहीं

जयपुर: जल जीवन मिशन घोटाले में पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी की ईडी द्वारा गिरफ्तारी को कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने घोटाले में मगरमच्छ की गिरफ्तारी बताते हुए तत्कालीन उच्चाधिकारियों पर भी कार्रवाई करने की बात कही। किरोड़ीलाल ने शुक्रवार को राजस्थान इंटर नेशनल सेंटर में विभागीय समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि इस घोटाले की ये आखिरी कड़ी नहीं है। अभी इस घोटाले में अधिकारियों की गिरफ्तारी बाकी है। उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि इस घोटाले में ईडी ने राजनीतिक द्वेषता से नहीं, बल्कि तथ्यात्मक जांच के बाद कार्रवाई की गई है। किरोड़ी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में केंद्र की सरकार हो या हमारी राज्य सरकार, दोनों ही जगह जीरो टॉलरेंस की नीति है।

जिन्होंने गड़बड़ी की, करोड़ों का भ्रष्टाचार किया, वे आज सलाखों के पीछे हैं। किरोड़ीलाल ने जेजेएम में 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि जेजेएम में 900 करोड़ रुपए के काम हुए ही नहीं। वहीं, 20 हजार करोड़ के ऐसे टेंडर पास किए गए। जेजेएम में पूरे प्रदेश में घटिया काम हुए थे।

बजट घोषणाओं को प्लानिंग के साथ, समय पर पूरा करने के निर्देश

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा व ओटाराम देवासी ने कृषि व ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को विभागीय योजनाओं और बजट घोषणाओं को प्लानिंग के साथ तय समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में किसी प्रकार का लीकेज न हो, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए सभी टीम भावना से कार्य करें। इस दौरान किरोड़ीलाल ने मनरेगा में फर्जीवाडे को रोकने की बात करते हुए बताया कि नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम से श्रमिकों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग राज्य स्तर, जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर की जा रही है। इससे प्रतिदिन 5 से 7 लाख फर्जी श्रमिकों के नियोजन पर रोक लगी है। जांच में सर्वाधिक अनियमितताएं वाले 12 जिलों की 130 ग्राम पंचायतों में समितियां गठित कर जांच कराई जा रही है।

पंचायत स्तर पर तैयार होंगे खेल संकुल

बैठक के बाद किरोड़ीलाल ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर खेल संकुल तैयार किए जा रहे हैं, जिनमें सभी प्रकार के खेलों का समावेश किया जाएगा। सेना भर्ती परीक्षा की दक्षता के लिए आवश्यकतानुसार ट्रैक तैयार किए जा रहे हैं। सभी 11214 ग्राम पंचायतों में पंचायत पौधशालाओं को विकसित करने के लिए 2 करोड़ से अधिक पौधे तैयार किए जा रहे हैं। पंचायत मॉडल फल वाटिका के तहत राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में मॉडल पंचायत फल वाटिका विकसित की जा रही है। बैठक में हरियालो राजस्थान एप के जरिए पौधारोपण की 3 स्टेज में हो रही जियो टैगिंग पर भी चर्चा हुई।

  Share on

Related News

Connect With Us

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery