Wednesday, December, 03,2025

निकायवार OBC आंकड़े आते ही तीन दिन में आरक्षण लॉटरी

अजमेर: यूडीएच मंत्री झावर सिंह खर्रा ने सोमवार को अजमेर विकास प्राधिकरण की श्यामा प्रसाद मुखर्जी आवासीय योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में कहा कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा निकायवार ओबीसी आंकड़े उपलब्ध करवाते ही तीन दिन में आरक्षण लॉटरी निकाल दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग ने सितंबर 2025 तक अपना कार्य पूरा कर राज्य निर्वाचन आयोग को सूचित कर दिया है। आयोग तीन संभागों के आंकड़े जुटा चुका है, शेष जल्द पूरे हो जाएंगे। 'एक राज्य-एक चुनाव' पर झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय निकायों में ओबीसी आकलन का फॉर्मूला तय किया गया है। सरकार का कार्य अधिसूचित हो चुका है। चुनाव तिथि घोषित होने पर राज्य सरकार चुनाव करवाने के लिए तैयार है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मंत्री खर्रा ने कहा कि वह कोर्ट की अवहेलना कर आरक्षण रहित चुनाव चाहती है, जबकि सरकार ने आयोग गठित कर कार्य शुरू किया है।

हम चले जाते हैं, मंत्री से करवा लो प्रोग्रामः भदेल

योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में मंच पर लगाए गए पोस्टर में विधायक अनीता भदेल की फोटो नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। कार्यकर्ता विरोध करते हुए कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गए। इस दौरान एडीए के अधिकारियों की ओर से कार्यकर्ताओं से समझाइश का प्रयास भी किया गया। इसके कुछ देर बाद विधायक अनीता भदेल कार्यक्रम स्थल पहुंची। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पोस्टर पर फोटो नहीं होने को लेकर विधायक से शिकायत की। इस दौरान मौके पर विधायक ने आयुक्त और उपायुक्त से बातचीत की। विधायक भदेल ने उपायुक्त निशा सारण से कहा कि क्या हम प्रोटोकॉल में नहीं? हम चले जाते हैं, मंत्री जी से करवा लो कार्यक्रम। भदेल ने कहा कि कार्यक्रम में मेरे कार्यकर्ता नहीं रहेंगे तो मैं यहां कैसे रहूंगी।

जल्द मिलेगा योजना का लाभ

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में श्यामा प्रसाद मुखर्जी आवास योजना में आवेदन शुरू हो चुके और उसकी जांच के बाद भूखंड आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होगी। यह भी पूरे प्रयास रहेंगे कि आवेदन के साथ विकास कार्य भी पूरे हो जाएं।

पूरा सिस्टम जंग खा गया

विधायक भदेल ने विधानसभा अध्यक्ष और मंत्री के सामने अपने संबोधन में कहा कि पूरा सिस्टम जंग खा गया है। यहां अधिकारियों से हर बार धक्का देकर काम करवाना पड़ता है। भदेल ने कहा कि धन्यवाद एडीए को कि उन्होंने हमें महत्व दिया और कम से कम इस योजना के नाम बारे में हमसे पूछा। इसके बाद हमने हमारे संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से योजना रखने के लिए प्रस्ताव रखा था। इसमें 288 प्लॉट है। इस स्कीम के लिए मैने बहुत मेहनत की है। एडीए में धक्का मार कर काम करवाना पड़ता है। उसके लिए नेता को हर स्तर पर जूझना पड़ता है।

अतिक्रमण से पूरा प्रदेश पीड़ितः देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि एडीए ने जितने भी काम किए हैं, मैं उसके लिए कमिश्नर और उनकी टीम को साधुवाद देता हूं। पहले आग्रह करना पड़ता था, अब हाथों-हाथ काम होता है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना से कई लोगों को लाभ मिलेगा, लेकिन मंत्री से यही आग्रह है कि समयबद्ध तरीके से योजना क्रियान्वित की जाए। अजमेर के लिए मुख्यमंत्री की ओर से कई घोषणा की गई हैं। इन योजनाओं को सफल बनाने का काम आप और हम सभी लोगों का है। देवनानी ने कहा कि जब अतिक्रमण हटाने के लिए कहते हैं तो वही लोग सामने आ जाते हैं कि यह तो अपने व्यक्ति का है। इसलिए अपने और पराए से हटकर कानून के अनुसार ही कार्रवाई की जाए।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery