Wednesday, December, 03,2025

सदन में ड्रामा नहीं... डिलीवरी चाहिए: मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि संसद 'ड्रामा' करने की जगह नहीं, बल्कि काम करने की जगह है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष इसे चुनावी हार के बाद 'हताशा निकालने का मंच' बना रहा है। संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि सत्र को राजनीतिक रंगमंच न बनाकर रचनात्मक और परिणामोन्मुखी बहस का मंच होना चाहिए। उन्होंने विपक्ष को सकारात्मक राजनीति के कुछ सुझाव देने की पेशकश भी की।

मोदी ने कहा, हार अवरोध पैदा करने का आधार नहीं बननी चाहिए और जीत अहंकार में नहीं बदलनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनावों में विपक्ष की करारी हार ने इसे विचलित किया है और संसद में ध्यान नीति पर होना चाहिए, नारों पर नहीं।

उन्होंने कहा कि युवा सांसदों को मौके दिए जाने चाहिए और सदन का उपयोग उनके अनुभव और नए दृष्टिकोण के लाभ के लिए होना चाहिए। मोदी ने कहा कि कुछ विपक्षी दलों के हालिया बयान यह दशति हैं कि वे चुनाव परिणामों को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने अपील की कि विपक्ष हार की हताशा से बाहर निकले और संसद को न केवल चुनावी मंच के रूप में प्रयोग करना बंद करे, बल्कि नीति निर्धारण और जनता के हित में काम करने का केंद्र बनाए। प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से अपील की कि वे हार की हताशा या विजय के अहंकार को दरकिनार कर संसद के उद्देश्य को समझें।

सरकार एसआईआर पर बहस को तैयारः संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में बताया कि सरकार SIR और चुनावी सुधारों पर बहस के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वह इस पर कोई समयसीमा न थोपें ताकि चर्चा को पूरी स्वतंत्रता और विस्तार मिल सके। रिजिजू ने कहा कि सरकार किसी भी मुद्दे पर बहस के लिए तैयार है और विपक्ष की मांग को खारिज नहीं किया गया। वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के अवसर पर सरकार सदन में इस विषय पर 10 घंटे तक बहस कराने का प्रस्ताव लेकर आएगी। यह बहस गुरुवार और शुक्रवार को आयोजित की जा सकती है, जिसमें प्रधानमंत्री स्वयं भी हिस्सा ले सकते हैं।

राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउटः संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में विपक्ष ने SIR पर चर्चा की मांग को लेकर सदन से वॉकआउट किया। विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही भी सोमवार को दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी।

राधाकृष्णन की सामान्य पृष्ठभूमि और सेवा भाव की सराहना

प्रधानमंत्री ने राज्यसभा के नए सभापति सी. पी. राधाकृष्णन की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन का सामान्य किसान परिवार से उठकर संवैधानिक पद तक पहुंचना भारतीय लोकतंत्र की शक्ति का प्रतीक है। मोदी ने उनके सामाजिक सेवा और सार्वजनिक योगदान का हवाला देते हुए कहा कि उनका जीवन समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण है। मोदी ने राधाकृष्णन के विभिन्न संवैधानिक पदों पर कार्यकाल, आपातकाल के दौरान उनकी सक्रिय भूमिका और जनता के बीच उनके प्रोटोकॉल से ऊपर उठकर काम करने की क्षमता का उल्लेख किया।

 

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery