Wednesday, December, 03,2025

भोजन के लिए शादी समारोह में घुसे नाबालिग की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक हेड कांस्टेबल ने भोजन की तलाश में एक विवाह समारोह में घुसे 17 वर्षीय झुग्गी-झोपड़ी के निवासी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार शाम को मानसरोवर पार्क के डीडीए मार्केट में स्थित सामुदायिक केंद्र के पास एक विवाह समारोह के दौरान हुई। पुलिस को एक राहगीर से गोली चलने की सूचना मिली और वह घटनास्थल पर पहुंची। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत गौतम ने एक बयान में कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि न्यू मॉडर्न शाहदरा के निवासी लड़के को जश्न के दौरान गोली लग गई थी। उसे हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर में तैनात सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल के रूप में हुई है। उसे ढूंढकर पकड़ लिया गया। उसके पास से एक पिस्तौल जब्त की गई है, जिसका घटना में इस्तेमाल किए जाने का संदेह है।

आपसी विवाद के बाद मारी गोली

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि गोलीबारी पूर्व नियोजित नहीं थी, बल्कि कार्यक्रम स्थल पर किशोर और आरोपी के बीच अचानक हुए विवाद के दौरान हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, हमें पता चला कि पीड़ित समारोह को देखकर खाना खाने आया था। वह दीवार फांदकर अंदर गया था। शुरुआत में कुछ स्थानीय लोगों ने उसे रोका। सीआईएसएफ का हेड कांस्टेबल भी वहीं मौजूद था और गुस्से में उसने बंदूक निकालकर उसे गोली मार दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

  Share on

Related News

visit e-papers
Epaper

आज का राशिफल

image

मेष

रुके काम बनेंगे, नौकरीपेशा और व्यापारियों के लिए शुभ।

image

वृष

आर्थिक स्थितियां बेहतर होने के साथ धनलाभ होगा।

image

मिथुन

गुरु शुभ फल देंगे, शत्रु पराजित होंगे

image

कर्क

मिलाजुला असर रहेगा, अतिरिक्त परिश्रम के साथ नौकरी पेशा को दिक्कतें आ सकती है।

image

सिंह

कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान के साथ मकान,वाहन सुख मिलेगा।

image

कन्या

कामकाज के अवसरों में वृद्धि, भाग्य का साथ मिलेगा।

image

तुला

धन की रुकावटें दूर होंगी, लाभ के अवसर बढ़ेंगे, धर्म में रुचि बढ़ेगी।

image

वृश्चिक

आर्थिक स्थिति सुधरेगी, व्यापार में निवेश संबंधी फैसले की आजादी मिलेगी।

image

धनु

लाभ में वृद्धि होगी, कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है।

image

मकर

सुखद पलों की प्राप्ति होगी। फिजूल के खर्चे बढ़ेंगे, सुख सुविधाओं में इजाफा होगा।

image

कुंभ

धनलाभ के अवसरों में वृद्धि के साथ अपनी योजनाओं पर काम करते रहे।

image

मीन

संभलकर रहे, जल्दबाजी नहीं दिखाए। कानूनी वाद-विवादों से बचे।

Gallery